Weather Forecast: देश के 7 राज्यों में भारी बारिश का Alert, Monsoon की होगी Entry | वनइंडिया हिंदी

2020-06-24 7,695

Delhi-NCR Set to Welcome Monsoon This Week, Heavy Rain and Thunderstorm Forecast. The Delhi National Capital Region started the fourth week of June on a wet note, with isolated heavy rains and strong winds on Monday. As the much-awaited monsoon season is around the dates, parts of Delhi will continue to receive pre-monsoon rains for this week.

भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में मानसून की एंट्री आज या कल होने की भारी संभावना है, सामान्य तौर पर यहां मानसून 24 जून को पहुंचता है, इस बार भी इसके समय से पहुंचने की उम्मीद है। मानसून की दस्तक से पहले पिछले कई दिनों से राज्य में बारिश हो रही है, इस बार राज्य में अच्छी बारिश होने के आसार हैं. वहीं जिस रफ्तार से मानसून आगे बढ़ रहा है उसके हिसाब से मानसून अगले 24 घंटों में दिल्ली में भी प्रवेश कर जाएगा

#WeatherForecast #RainfallAlert #Delhi-UP